first and only choice Preity Zinta reveals the Auction strategy for Shreyas Iyer in IPL 2025 Question answer session कप्तानी के लिए पहली और एकमात्र पसंद, श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा ने खोले कई राज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025first and only choice Preity Zinta reveals the Auction strategy for Shreyas Iyer in IPL 2025 Question answer session

कप्तानी के लिए पहली और एकमात्र पसंद, श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा ने खोले कई राज

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही है। नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ पंजाब के तेवर बदले हुए हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी का असर टीम के प्रदर्शन पर नजर आ रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
कप्तानी के लिए पहली और एकमात्र पसंद, श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा ने खोले कई राज

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही है। नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ पंजाब के तेवर बदले हुए हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी का असर टीम के प्रदर्शन पर नजर आ रहा है। अब पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा है कि श्रेयस को कप्तान बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा था। प्रीति जिंटा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं। इसी दौरान उन्होंने आईपीएल 2025, नए कप्तान और टीम के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी बात रखी। फिलहाल पंजाब किंग्स के पास 11 प्वॉइंट्स हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।

पॉन्टिंग और श्रेयस की री-यूनियन
प्रीति जिंटा ने फैन्स से बातचीत में एक राज भी खोला है। इसमें उन्होंने बताया कि पंजाब की नीलामी रणनीति हमेशा मिशन श्रेयस थी। बता दें कि पंजाब के कोच रिकी पॉन्टिंग पहले भी दिल्ली कैपिटल्स में श्रेयस के साथ काम कर चुके थे। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि दोनों फिर से एक साथ आएंगे। जिंटा ने कहाकि हम बहुत खुश हैं कि श्रेयस पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं। हम इस बात से भी खुश हैं कि हम नीलामी में उन्हें खरीदने में सफल रहे। ऑक्शन में हमारी पूरी रणनीति श्रेयस को लेकर ही बनाई गई थी। आईपीएल नीलामी में श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पंजाब ने पानी की तरह पैसा बहाया था। पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में श्रेयस को अपनी टीम में शामिल किया था।

पिछले साल केकेआर को जिताया था खिताब
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत दिलाई थी। कप्तानी के हुनर के साथ-साथ श्रेयस एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में नीलामी में उनकी पूछ काफी ज्यादा थी। लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी थी। श्रेयस ने इस सीजन में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं। नौ मैचों में उन्होंने 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 182 का है। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है।

नए कप्तान की तारीफ
प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के नए कप्तान की जमकर तारीफ की है। फॉलोवर्स के सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि श्रेयस एक बहुत ही विनम्र इंसान और बहुत ही शानदार कप्तान हैं। प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि वह रणनीतिक रूप से बहुत कुशल हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत आक्रामक हैं। लेकिन अगर इंसान के तौर पर बात करें तो श्रेयस बहुत ही प्यारे और अच्छी बातें करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:जोफ्रा आर्चर ने क्यों काट डाले अपने नए जूते? राज जानकर आप भी चौंक जाएंगे
ये भी पढ़ें:बेटे पर बने मीम्स तो भड़क उठीं संजना, बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को खूब सुनाया

पंजाब को खिताब जिताने की कोशिश
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो आईपीएल फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाया है। इस बार वह पंजाब को खिताब जिताने की कोशिश में हैं। अगर ऐसा होता है तो दो फ्रेंचाइजियों को चैंपियन बनाने वाले अय्यर एकमात्र कप्तान बन जाएंगे। गौरतलब है कि श्रेयस पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।