Ajay Jadeja s take Can any bottom 4 IPL 2025 team reach playoffs? ft KKR SRH RR CSK IPL 2025 की बॉटम की 4 टीमों में से क्या कोई एक टीम पहुंच पाएगी प्लेऑफ्स में? जडेजा ने की भविष्यवाणी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ajay Jadeja s take Can any bottom 4 IPL 2025 team reach playoffs? ft KKR SRH RR CSK

IPL 2025 की बॉटम की 4 टीमों में से क्या कोई एक टीम पहुंच पाएगी प्लेऑफ्स में? जडेजा ने की भविष्यवाणी

अजय जडेजा ने इस बात को लेकर प्रिडिक्शन किया है कि आईपीएल 2025 की बॉटम की चार टीमों में से क्या कोई एक टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करेगी या नहीं? इस पर उनका रिऐक्शन क्या है, ये जानिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 की बॉटम की 4 टीमों में से क्या कोई एक टीम पहुंच पाएगी प्लेऑफ्स में? जडेजा ने की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर अजय जडेजा ने IPL 2025 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अजय जडेजा ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई, लेकिन इस समय टॉप 6 से भी बाहर चल रहीं बॉटम की चार टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने को लेकर प्रिडिक्शन किया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन टॉप 4 में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। उन्होंने सीधे तौर पर राजस्थान और चेन्नई को टॉप 4 से बाहर कर दिया है।

आईपीएल 2025 में जियोस्टार के एक्सपर्ट अजय जडेजा से लाइव हिन्दुस्तान की ओर से पूछा गया कि क्या बॉटम 4 टीमों में से कोई एक टीम आउट ऑफ द बॉक्स प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है? इसके जवाब में जडेजा ने कहा, "बॉटम की चार टीमें कौन हैं? एक CSK है, एक SRH है, एक RR और एक KKR, पहली दो का तो प्लेऑफ्स में पहुंचना मुश्किल लगता है, क्योंकि कुछ भी हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि SRH की टीम बहुत बेहतर है वहां होनी चाहिए थी, CSK की तो इस साल टीम वैसे उतनी बेहतर नहीं थी।"

ये भी पढ़ें:विराट ने IPL में इस रिकॉर्ड को किया और भी मजबूत, जो अगले कई सालों तक रहेगा अटूट

उन्होंने आगे कहा, "अभी भी मैं KKR के साथ जा सकता हूं। उनको पांच में से पांच मैच जीतने हैं। हालांकि, बहुत मुश्किल है। राजस्थान रॉयल्स भी काफी नीचे है और उसका भी बाहर होना तय लग रहा। कहीं ना कहीं 5th और 6th के बीच में लड़ाई होगी। इस दौरान कोई नीचे का ऊपर चला गया तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। ये सबसे इम्पोर्टेंट वीक है अगर आप मुझसे पूछें तो इस IPL की top 4 decide होने के लिए और उसके अगला वीक top 2 के लिए इम्पोर्टेंट होगा। इस समय तो टॉप 4 के लिए लड़ाई टॉप 6 के बीच ही लग रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।