Government Schemes Boost Livelihoods of Women in Nalanda सरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGovernment Schemes Boost Livelihoods of Women in Nalanda

सरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनी

सरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनीसरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनीसरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 28 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
सरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनी

सरकार की योजनाओं से बढ़ी जीविका दीदियों की आमदनी जिलाधिकारी ने जुआफर बाजार में दीदियों से किया सीधा संवाद महिला संवाद में 8 हजार से अधिक ग्रामीणों ने लिया भाग दीदियों ने बताया- सरकार की योजनाओं से मिली नई राह फोटो: 28नालंदा01: सिलाव प्रखंड के जुआफर बाजार में महिला संवाद के दौरान डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड के जुआफर बाजार स्थित शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। यहां 24 जीविका समूह सक्रिय हैं। जिनसे 260 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं। जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महिला संवाद जीविका दीदियों के लाभ, आकांक्षाओं और जरूरतों को जानने का मंच है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा उठाए गए हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाएगा और यदि संभव न हो तो मामला सरकार तक भेजा जाएगा। महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए वीडियो वैन के माध्यम से फिल्म भी दिखाई गई। सुधा देवी ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। उनके दो बच्चे अब एक शिक्षक और एक पुलिसकर्मी बन चुके हैं और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरणा भी समूह से ही मिली थी। छात्रा अंजली ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ पाकर उसकी पढ़ाई में मदद मिली। इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर उसे 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली। दीदियों ने शौचालय निर्माण समेत सरकार से मिले अन्य लाभों पर भी चर्चा की। मौके पर एसपी भारत सोनी, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, राजगीर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, बीडीओ प्रहलाद कुमार, जीविका फर्म प्रबंधक अनुराग कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी राम पुकार, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, अंजुला कुमारी, रुचि कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।