प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
Kausambi News - बीआरसी कौशाम्बी के बीईओ अरुण कुमार सिंह ने म्योहर गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई और प्रधानाध्यापक को शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का...

बीआरसी कौशाम्बी के म्योहर गांव के मजरा लक्ष्मनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का सोमवार को बीईओ अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों को उपस्थिति कम होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बढ़ाने का निर्देश दिया। बीईओ ने सभी शिक्षकों को साथ मिलकर बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। उन्होंने बच्चों को यूनिफॉर्म पहन कर विद्यालय आने के लिए कहा और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम कुमारी, पूजा सिंह व शिक्षामित्र संगीता यादव, अमरावती मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।