संदिग्ध परिस्थिति में घर में महिला की मौत
Sonbhadra News - म्योरपुर के ग्राम पंचायत पूर्वी देवहार में 60 वर्षीय मानमति संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मानमति की बीमारी का इलाज चल रहा था और वह घर में...

म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूर्वी देवहार के आजन गिरा में सोमवार को 60 वर्षीय मानमति पत्नी जगत चेरो संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में मृत पाई गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। लीलासी चौकी इंचार्ज शिव कुमार ने बताया कि मानमति टीवी की मरीज थी। उसका इलाज सीएचसी बभनी से चल रहा था। सोमवार को वह घर में अकेली थी। पति गांव में किसी काम से गया था। जब वापस लौटा तो मानमति की मौत हो चुकी थी। और उसके मुंह से खून निकला हुआ था। उसके शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।