धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिग की मौत
धुर्वा डैम में नहाते समय 15 वर्षीय ऋषि कुमार उर्फ गोलू की डूबने से मौत हो गई। गोलू अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था और गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।...

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय नाबालिग ऋषि कुमार उर्फ गोलू की मौत हो गई। वह न्यू पुंदाग सेल सिटी निवासी धर्मेंद्र शाह का पुत्र था। गोलू अपने चार दोस्तों के साथ रविवार की दोपहर धुर्वा डैम घूमने गया था। इसी बीच सभी दोस्त नहाने के लिए धुर्वा डैम में उतर गए और गोलू गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वे उसे बचा नहीं सके। शव की तलाश में सोमवार की सुबह आठ बजे एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम में उतरी और पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे शव को पानी से बाहर निकाला। शव को नगड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। ऋषि कुमार उर्फ गोलू सेल्स ब्वॉय का काम करता था। वहीं पिता किसी निजी फर्म में छोटा-मोटा काम करते हैं। गोलू घर में किसी को कुछ बताए बिना धुर्वा डैम दोस्तों के साथ घूमने गया था उसे तैरना नहीं आता था फिर भी दोस्तों के कहने पर धुर्वा डैम में नहाने उतर गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।