NEET-UG 2025 Exam Preparations District Administration Meeting in Ranchi नीट-यूजी के सफल आयोजन पर मंथन, डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNEET-UG 2025 Exam Preparations District Administration Meeting in Ranchi

नीट-यूजी के सफल आयोजन पर मंथन, डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रांची में नीट-यूजी परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। परीक्षा 4 मई को होगी, जिसमें सभी केंद्रों पर सुरक्षा, बिजली आपूर्ति और दिव्यांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
नीट-यूजी के सफल आयोजन पर मंथन, डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रांची, संवाददाता। नीट-यूजी परीक्षा-2025 आगामी चार मई को आयोजित होने वाली है। इसके सफल आयोजन को लेकर सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिला प्रशासन की बैठक हुई। उपायुक्त ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, शिक्षा, बिजली और यातायात विभाग को कई जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर 3 पुरुष एवं 2 महिला पुलिसकर्मियों को एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के साथ परीक्षार्थियों की फिस्कींग के लिए तैनात करने के निर्देश दिए। वहीं, परीक्षा की पूर्व संध्या यानी 3 मई से ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्य सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।