नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहलगाम हमले पर गुस्सा, बोले- बहुत ही बुरा हुआ, शर्मनाक है असल में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि इस घटना से पर्यटन को कितना नुकसान होगा तो उन्होंने कहा कि आर्थिक नुकसान से ज्यादा उन्होंने कश्मीरियों में इस घटना को लेकर गुस्सा देखा है।

कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के बाद अब कल्ट एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेहद आक्रोश और दुख जाहिर किया। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम एक्टर ने ANI के साथ बातचीत में कहा, "जाहिर तौर पर इस घटना को लेकर बहुत ज्यादा गुस्सा और तकलीफ है। हमारी सरकार इस पर काम कर रही है और हमें यकीन है कि जो इक घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त सजा मिलेगी।"
नुकसान से ज्यादा इस बात का गुस्सा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "जो भी हुआ बहुत ही बुरा हुआ। शर्मनाक है यह असल में।" जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि इस घटना से कश्मीर के पर्यटन को कितना नुकसान होगा तो उन्होंने कहा कि आर्थिक नुकसान से ज्यादा उन्होंने कश्मीरियों में इस घटना को लेकर गुस्सा देखा कि आखिर उनकी जमीन पर ऐसी घटना हो कैसे गई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे कश्मीर घूमकर आने वाला हर पर्यटक वहां की अच्छी यादें लेकर जाता है क्योंकि वहां के लोग बहुत अच्छे से पेश आते हैं।
कश्मीरी लोगों में है बहुत ज्यादा गुस्सा
एक्टर ने कहा, "जैसा आपने कहा, टूरिज्म बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लेकिन उससे भी ज्यादा। कुछ चीजें मैंने खुद नोटिस की हैं कि लोगों में बहुत गुस्सा है। वो पर्यटकों से अपने भाई-बहनों जैसा बर्ताव करते थे। जिस तरीके से कश्मीरी स्वागत करते हैं लोगों का, वो पैसे से भी ऊपर की चीज होती है। मैं उस प्यार को बयां नहीं कर सकता जो कश्मीरी लोग वहां आने वाले लोगों से जाहिर करते हैं। लोग जब लौटते हैं तो उन्हें वो वहां के लोगों की हमेशा तारीफ करते हैं। लेकिन यह जो घटना हुई है उसे लेकर उनके दिल में बहुत गुस्सा है।"
नवाजुद्दीन बोले सारा देश एक हो गया है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "इस घटना से पूरा देश एक हो गया है। कितने फक्र की बात है, कितने गर्व की बात है हमारे देश में, चाहे हिंदू हो, चाहे मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो। सब ऐसी दुखद सिचुएशन में एक साथ आ जाते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।