This banking stock may go up to 90 rupees q4 result posted 58 percent profit down 58% घट गया कंपनी का प्रॉफिट, ₹90 तक जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This banking stock may go up to 90 rupees q4 result posted 58 percent profit down

58% घट गया कंपनी का प्रॉफिट, ₹90 तक जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान

शुक्रवार को नतीजों की घोषणा से पहले इस शेयर की कीमत 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹65.99 प्रति शेयर पर बंद हुई थी। एक महीने से अधिक समय में शेयर में 15.89 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
58% घट गया कंपनी का प्रॉफिट, ₹90 तक जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान

IDFC First Bank share price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर सोमवार के कारोबारी सेशन में चर्चा में रह सकते हैं। दरअसल, प्राइवेट लेंडर ने शनिवार, 26 अप्रैल को अपने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। शुक्रवार को नतीजों की घोषणा से पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर की कीमत 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹65.99 प्रति शेयर पर बंद हुई थी। एक महीने से अधिक समय में शेयर में 15.89 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

मार्च तिमाही के नतीजे

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 58 प्रतिशत घटकर 304 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने बताया कि प्रावधानों में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा घटा है। निजी क्षेत्र के इस बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 724 करोड़ रुपये रहा था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,308 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,861 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 9,413 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,219 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करेगी मुकेश अंबानी की कंपनी, जानिए क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:₹275 से टूटकर ₹2 पर आया था यह पावर शेयर, फिर 1700% चढ़ गया भाव, कर्ज फ्री कंपनी

क्या है एक्सपर्ट की राय

एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सितंबर 2023 से ₹100.70 के उच्च स्तर को छूने के बाद से निरंतर टाइम-वार और प्राइस-वार सुधार के दौर से गुजर रहा था। सचदेवा ने कहा, "इस महीने की शुरुआत में ₹52.50 के स्तर के पास डबल बॉटम पैटर्न के गठन के साथ एक मजबूत तकनीकी पॉजिटिव उभरी, दैनिक और साप्ताहिक दोनों चार्ट पर, जिसने भावना में तेज बदलाव को ट्रिगर किया है। इस क्लासिक बुलिश रिवर्सल पैटर्न ने पिछले डाउनट्रेंड के संभावित थकावट का संकेत दिया। हालांकि, इस शेयर में ₹90 के टारगेट के साथ अपने ऊपर की ओर बढ़ने की क्षमता है।"

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।