बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,खूब लात-घूंसे और बेल्टें चलीं, मची चीख पुकार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घरातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। खूब लात-घूंसे और बेल्टें चलीं। सूचना पुलिस पहुंची। पुलिस लाठी फटकार लोगों को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता करा बारात विदा हुई।

यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव भाड़ली में रविवार को दहेज का सामान भरने को लेकर घराती और बाराती भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान घरातियों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, कारों में तोड़फोड़ की। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। बाद में मामला थाने पर पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने समझौता करा बारात विदा हुई।
रविवार को अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव चौधरपुर गांव निवासी युवक की बारात पाकबड़ा थाना क्षेत्र के भाड़ली गांव में आई थी। बारात के स्वागत से लेकर दावत और निकाह तक का कार्यक्रम ठीकठाक चलता रहा था। शाम के समय जब विदाई हुई और दहेज का सामान गाड़ी में लादा जाने लगा। उसी दौरान किसी बात को लेकर घराती और बाराती पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान घरातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। खूब लातघूंसे और बेल्टें चलीं। बारातियों की कार में तोड़फोड़ भी कर दी गई। मौके पर चीखपुकार और अफरातफरी मच गई।
किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी ही देर में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर मारपीट कर रहे लोगों को हटाया। मौके से पुलिस तीन लोगों को पकड़ कर थाने में आ गई। मारपीट में आदिल नाम का युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
उधर घटना के बाद से दोनों पक्ष के गणमान्य लोगों ने प्रयास करके पंचायत की और मामला निपटा लिया। इस संबंध में एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि घरातियों और बारातियों में विवाद हुआ था, लेकिन किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। दोनों पक्षों ने लिखित समझौता नामा दिया है। समझौते के बाद बारात विदा होकर चली गई। काफी देर तक अफरातफरी मची रही।