नहरों का संचालन ठप होने से तालाबों में नहीं रह गया पानी
Gangapar News - नहरों का संचालन ठप होने से तालाबों में नहीं रह गया पानी मेजा। नहरों का संचालन ठप होने से सूखे तालाबों में पानी भरने का काम नहीं किया जा सका। तालाबों म

नहरों का संचालन ठप होने से सूखे तालाबों में पानी भरने का काम नहीं किया जा सका। तालाबों में पानी मौजूद होने से पशु-पक्षी पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। क्षेत्र के बंधवा गांव स्थित माडल तालाब सूखा होने से गांव के बच्चे इसी तालाब में क्रिकेट खेलते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू उपाध्याय ने बताया कि इस बार ठंड के मौसम में भी बरसात नहीं हो सकी, जिससे तालाब पूरी तरह सूखा पड़ा है, प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी तालाब भरने का प्रयास नहीं कर सके। इसी तरह कुर्की कला, गुनई गहरपुर, मेजा खास सहित विभिन्न गांवों के अधिकांश तालाब सूखे पड़े हैं। मेजा खास के राहुल मिश्र ने बताया कि गर्मी के दिनों में बेलन नहर में पानी छोड़ा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका। व्यापारी नेता सोंराव गांव निवासी आलोक शुक्ल ने बताया कि बेलन नहर का संचालन ठप होने से उनके गांव का तालाब पूरी तरह से सूखा पड़ा है। पकरी सेवार गांव के सुशील दुबे ने बताया कि पंप नहर पकरी सेवार का संचालन न होने से तालाब सूखे पड़े हैं। एक तरह भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी नहरों व नलकूपों का संचालन करने का निर्देश दे रखा है तो दूसरी ओर इन विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह बने हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।