एआरपी चयन के लिए लिखित परीक्षा आज
Mainpuri News - मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी के चयन के लिए आज मंगलवार को परीक्षा आयोजित होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी के चयन के लिए आज मंगलवार को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए नगर के आगरा रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण एवं अन्य गतिविधियों को पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी का चयन होना है। बीते माह एआरपी की परीक्षा हुई थी। लेकिन ये परीक्षा शिकायत होने के बाद निरस्त कर दी गई और पुन: परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज मंगलवार को जीआईसी में सुबह 10:30 बजे से एआरपी की परीक्षा होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि 173 आवेदन आए थे। जिनमें 24 आवेदन निरस्त हो गए। 149 आवेदन सही पाए गए। जिन्हें प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर 9:45 बजे तक उपस्थित हो जाएं। बाद में आने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।