Teen Girl Escapes from New Hope Shelter in Mishripur Search Underway किशोरी कैसे भागी, डीपीओ ने आश्रय गृह को नोटिस भेजा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeen Girl Escapes from New Hope Shelter in Mishripur Search Underway

किशोरी कैसे भागी, डीपीओ ने आश्रय गृह को नोटिस भेजा

Lucknow News - एक दिन बाद आश्रय गृज ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। गुड़म्बा के मिश्रपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी कैसे भागी, डीपीओ ने आश्रय गृह को नोटिस भेजा

गुड़म्बा के मिश्रपुर स्थित नई आशा आश्रय गृह से शनिवार को किशोरी भाग निकली थी। इस मामले में डीपीओ ने आश्रय गृह को नोटिस भेजा है। जवाब में आश्रयगृह ने कहा है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। किशोरी की खोजबीन जारी है। नई आशा आश्रय गृह से 17 वर्षीय किशोरी भाग निकली थी। डीपीओ के अनुसार इस मामले में अगले दिन रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। डीपीओ विकास सिंह ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। कुर्सी रोड स्थित मिश्रपुर में नई आशा नाम से आश्रय गृह है, जिसका संचालन आशीर्वाद ट्रस्ट करता है। बाल कल्याण समिति लखीमपुर खीरी के आदेश पर 19 अप्रैल 2025 को किशोरी को आश्रय गृह में दाखिल किया गया था। शनिवार शाम पांच बजे किशोरी आश्रय गृह की दीवार फांदकर भाग गई। डीपीओ के अनुसार पहले आश्रय गृह के कर्मचारियों ने किशोरी को खोजने की कोशिश की। जब कहीं से कुछ पता नहीं चल सका तो अधीक्षिका आशा जेम्स ने गुड़म्बा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

कई स्थानों पर तलाश

किशोरी की उन सभी स्थानों पर तलाश की जा रही है जहां उसके जाने की संभावना है। उम्मीद है कि जल्द ही किशोरी मिल जाएगी। उसे लखीमपुर से यहां लाया गया था।

नहीं थम रहा संवासिनियों के भागने का सिलसिला

पूर्व में बाल गृहों, आश्रयगृहों से संवासिनियों के भागने की कई घटनाएं हुई हैं। प्रागनारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह से एक संवासिनी भाग गई थी। एक मामले में बाउंड्री के सहारे छत पर चढ़कर और दीवार फांद कर पांच संवासिनियां भाग गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।