sonal chauhan praised anushka sharma for virat kohli spirituality and calming behavior सोनल चौहान ने की अनुष्का शर्मा की तारीफ, कहा-विराट कोहली के जीवन में वो एकदम सही औरत हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonal chauhan praised anushka sharma for virat kohli spirituality and calming behavior

सोनल चौहान ने की अनुष्का शर्मा की तारीफ, कहा-विराट कोहली के जीवन में वो एकदम सही औरत हैं

जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए विराट के जीवन में शांति और बदलाव के लिए उन्हें श्रेय दिया। एक्ट्रेस ने कहा अनुष्का, विराट के जीवन में सबसे सही औरत हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
सोनल चौहान ने की अनुष्का शर्मा की तारीफ, कहा-विराट कोहली के जीवन में वो एकदम सही औरत हैं

इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत में अपने किरदार के लिए अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान फिल्मों से बेशक गायब हैं, लेकिन हाल में उन्हें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन के बीच हुए आईपीएल मुकाबले के दौरान देखा गया था। अब सोनल ने हाल में दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते के बारे में बात की है। साथ ही बताया कि कैसे अनुष्का ने विराट के जीवन में आध्यात्म की शुरुआत की है।

विराट की आध्यात्मिक जर्नी

एक समय ऐसा था जब विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर अपने गुस्से के लिए जाने जाते थे। लेकिन अनुष्का शर्मा से शादी के बाद उन्हें धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ करते देखा गया है। पिछले कुछ सालों में उन्हें आश्रम में आध्यात्मिक गुरुओं से मिलते देखा गया है, उन्हें बाबा नीम करोली के आश्रम में समय बिताया था। प्रेमानंद महाराज के कीर्तनों में दोनों बच्चों के साथ पहुंचे थे। विराट के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर सोनल चौहान ने अपनी बात रखी है।

सोनल ने की अनुष्का शर्मा की तारीफ

सोनल ने विराट के इस बदले रूप का श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया है। फिल्मीज्ञान से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि अगर वो विराट कोहली से मिलेंगी तो क्या कहेंगी। इसके जवाब में सोनल ने कहा, “मैं कहूंगी जय श्री राम और हर हर महादेव, क्योंकि अब वो सही धार्मिक है। मैंने उसके बहुत से रील्स देखे हैं जिसमें वो अपना आध्यात्मिक रूप दिखाते नजर आ रहे हैं।” अनुष्का शर्मा को श्रेय देते हुए सोनल ने आगे कहा, "मुझे लगता है वो सही औरत उनके जीवन में। एकदम सही औरत जो उनके अंदर से एक आध्यात्मिक साइड बाहर ला पाई। जब आप सही लोगों से घिरे होते हो तो पॉजिटिविटी आपकी पर्सनालिटी में झलकने लगती है। मुझे लगता है वो उनके जीवन में शांति बनाए रखने का काम करती हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।