Deoria Meeting Junior Education Managers to Protest Against Departmental Harassment on April 30 प्रबंधक संघ ने लगाया आरोप निजी विद्यालय संचालकों का उत्पीड़न कर रहे शिक्षाधिकारी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Meeting Junior Education Managers to Protest Against Departmental Harassment on April 30

प्रबंधक संघ ने लगाया आरोप निजी विद्यालय संचालकों का उत्पीड़न कर रहे शिक्षाधिकारी

Deoria News - देवरिया में राष्ट्रीय जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ की बैठक हुई, जिसमें 30 अप्रैल को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। प्रबंधकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मान्यता की जांच के नाम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 April 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रबंधक संघ ने लगाया आरोप निजी विद्यालय संचालकों का उत्पीड़न कर रहे शिक्षाधिकारी

देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जूनियर ​शिक्षण प्रबंधक संघ की बैठक रविवार को नई कालोनी में हुई। इसमें 30 अप्रैल को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। प्रबंधकों ने मान्यता की जांच करने के नाम पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान करने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष संगीता सिंह ने कहाकि निजी स्कूल संचालकों का ​बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े अ​धिकारी लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। स्कूलों की जांच के नाम पर संचालकों को परेशान किया जा रहा है। इसके ​​खिलाफ संगठन 30 अप्रैल को अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला बेसिक ​शिक्षा अ​धिकारी को देगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2023 तक की मान्यता को स्थायी किया जाए। यू-डायस कोड से वंचित विद्यालयों को यथाशीघ्र कोड जारी किया जाए। उन्होंने कहाकि मान्यता से जुड़े पेपर तैयार करने में समय लगता है। इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। बैठक में राजेंद्र पांडेय, दीपक मौर्या, प्रभुनाथ गुप्ता, दिलीप जायसवाल, मनीष पांडेय, वीरेंद्र यादव, सुनील यादव, ओमप्रकाश मणि, वकील सिंह, युवराज प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।