ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर को हटाने पड़े IPL के वीडियो, BCCI को किस बात पर ऐतराज?
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पॉडकास्टर सैम पैरी और इयान हिगिंस को आईपीएल कवरेज से जुड़े सभी वीडियो हटाने पड़े हैं। पॉडकास्टर ने यह कदम बीसीसीआई से लीगल नोटिस मिलने के बाद उठाया है।

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पॉडकास्टर सैम पैरी और इयान हिगिंस को आईपीएल कवरेज से जुड़े सभी वीडियो हटाने पड़े हैं। पॉडकास्टर ने यह कदम बीसीसीआई से लीगल नोटिस मिलने के बाद उठाया है। नोटिस मिलने के बाद सैम पैरी और इयान हिगिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के कवरेज से जुड़े सभी वीडियो हटा दिए हैं। पैरी और हिगिंस ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ की मेजबानी करते हैं। पैरी ने सोमवार को पॉडकास्ट पर कहाकि आपने देखा होगा कि इस साल के क्रिकेट टूर्नामेंट के हमारे कवरेज से जुड़े प्रत्येक वीडियो को यूट्यूब, यूट्यूब शॉर्ट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स से हटा दिया गया है।
पॉडकास्टर ने कहाकि यह कुछ ऐसा है जो हमने खुद किया है। हमारे साथ ऐसा किसी और ने नहीं किया, हमने ये वीडियो हटा दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार शनिवार शाम को हमें क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ी हमारी सामग्री के बारे में एक बहुत ही विनम्र कानूनी पत्र मिला जो विशेष रूप से मौजूदा सत्र से संबंधित है। पैरी ने कहाकि इसके बाद हमने उन वीडियो को हटाने का फैसला किया।
यह है पूरा मामला
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की खबर के अनुसार कानूनी नोटिस में कहा गया था कि ग्रेड क्रिकेटर के आईपीएल वीडियो में टूर्नामेंट की ‘स्टिल फोटोग्राफ’ (तस्वीरें) दिखाईं। बीसीसीआई का मानना है कि इन तस्वीरों का एडिटोरियल की जगह कॉमर्शियल यूज किया गया है। आईपीएल ने अपने मीडिया परामर्श में हमेशा स्पष्ट किया है कि वे जो ऑडियो और वीडियो प्रदान करते हैं, वे केवल एडिटोरियल इस्तेमाल के लिए हैं।
आईपीएल की मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक मीडिया को संपादकीय उपयोग के लिए अपनी संबंधित वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रेस कांफ्रेंस वीडियो/ऑडियो का उपयोग करने की अनुमति है। प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो/ऑडियो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड नहीं किया जा सकता है।
आने वाले हैं भारत
ऑस्ट्रेलियाई पैरी और हिगिंस ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट को होस्ट करते हैं। इसमें वर्तमान आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही एक शो दिखाया जा रहा था, जिसका नाम था ‘द बिग आईपीएल ब्रेकफास्ट’। हालांकि अब उन्हें इस शो का नाम बदलने पर भी बाध्य होना पड़ा है। पैरी और हिगिंस दोनों इस सप्ताह कुछ लाइव शो के लिए भारत आने वाले हैं। इस दौरान यह लोग टूर्नामेंट के दौरान तीन लाइव शो करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।