केएल राहुल LSG में नहीं करते थे ये काम...पूर्व स्पिनर ने खोली पोल-पट्टी, संजीव गोयनका को लेकर बड़ा दावा
अमित मिश्रा ने केएल राहुल और संजीव गोयनका को लेकर बड़ा दावा किया है। राहुल तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान रहे। वह आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं।

क्रिकेट फैंस के बीच आम धारणा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका बहुत सख्त हैं। आईपीएल 2025 के दौरान कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गोयनका को मैदान पर मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। पिछले साल गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद तत्कालीन कप्तान पर बरसते हुए नजर आए। राहुल तीन सीजन तक एलएसजी के कप्तान रहे। एलएसजी के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने राहुल की पोल पट्टी खोली है।
अमित ने कहा कि राहुल एलएसजी में प्लेइंग इलेवन से लेकर प्लानिंग तक हर चीज खुद तय करते थे। वह किसी से ज्यादा चर्चा नहीं करते थे। अमित ने साथ ही गोयनका को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि गोयनका ने ड्रेसिंग रूम में आकर कभी ऊंचे लहजे में बात नहीं की और हमेशा पॉजिटिव रहे। बता दें कि राहुल ने एलएसजी से अलग होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का दामन थामा। उन्हें डीसी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
अमित ने क्रिकबज पर कहा, ''पिछले साल मैंने एलएसजी के कोच से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि सारा काम कप्तान केएल राहुल कर रहे हैं। वही इलेवन बना रहे हैं। वही चेंज कर रहे हैं। सारी प्लानिंग वही कर रहे हैं। हालांकि, एलएसजी में इस साल मुझे वैसा नहीं लग रहा। जहीर खान (एलएसजी मेंटोर) वहां गए हैं। मुझे लग रहा है कि अब सभी से बात की जा रही है। अगर आप देखें तो आपस में चर्चा हो रही है। बाहर भी बैठकर बात हो रही है। आप देखिए की ऋषभ पंत बाहर जहीर भाई से बात कर रहे हैं। मैंने देखा कि हेड कोच जस्टिन लैंगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले दिग्वेश राठी से बात कर रहे थे। मुझे लग रहा है कि इस बार चर्चा के बाद फैसले लिए जा रहे हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''एलएसजी के मालिक की बात करें तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वह बहुत ज्यादा इन्वॉल्व हैं। हां, वह जीत जरूर चाहते हैं। हम कई मैच हारे लेकिन उन्होंने कभी भी ड्रेसिंग रूम में आकर ऊंचे लहजे में बात नहीं की। उन्होंने गलत बात नहीं कही। वह हमेशा पॉजिटिव ही रहे।'' अमित ने पिछले सीजन में एलएसजी द्वारा एसआरएच के हाथों हार के बाद केएल राहुल और गोयनका के बीच हुई बातचीत का भी खुलासा किया। पूर्व स्पिनर ने कहा, ''हम कोलकाता और हैदराबाद में दो मैच बुरी तरह हारे थे। कोई भी मालिक होता है कि वह यही कहता है कि हर सभी रहे हैं लेकिन आप फाइट का जज्जबा तो दिखाइए। फाइट करके हारिए, कोई दिक्कत नहीं। यही बात हुई थी। लोगों ने मुझे बताया।''