बीएसए कार्यालय पर धरना एक मई को
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। सोमवार को नगर में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में एक मई को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा

सोमवार को नगर में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में एक मई को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बेसिक शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक मई की दोपहर 11 से दो बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। मांगों में मुख्य रूप से वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली करना, वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को संपादित करना, सभी प्रकार के अंत:जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के साथ शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण करने, सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा योजना की राशि 10 लाख रुपये करने, विद्यालयों के संचालन की अवधि टाइम एंड मोशन के अनुसार ग्रीष्म काल में प्रातः 7:00 बजे से 12:00 तक करने आदि शामिल हैं। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होंगी शिक्षक चैन से नहीं बैठेंगे। इस दौरान जिला मंत्री मुकेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.पृथी सिंह, स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, इरशाद अली, हीरा सिंह, गौरव नागर, सोम सिंह, पंकज अग्रवाल, मोनू वर्मा, अजीत सिंह व हरिशंकर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।