किशनगंज : मालवाहक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में चालक गंभीर
सोमवार की सुबह एन एच फोरलेन नवाब जागीर बंगामा के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए बहादुरगंज से हायर सेंटर...

बहादुरगंज निज संवाददाता सोमवार की अहली सुबह एन एच फोरलेन नवाब जागीर बंगामा के पास तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक और ट्रैक्टर के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक वाहन चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए बहादुरगंज से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार उक्त घटना सोमवार के अहले सुबह नवाब जागीर बंगामा के पास उस वक्त घटी जब गुजरात से आसाम जा रही मछली लदा ट्रक सामने से आ रही मकई लदी टैक्टर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आस -पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर डायल 112 को घटना की सुचना दिया डायल 112की टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में गंभीर घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सीएचसी बहादुरगंज से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है गंभीर घायल ट्रक चालक का नाम रहीम निवासी गुजरात प्रांत का रहने वाला बताया गया है टैक्टर चालक द्वारा वाहन से छलांग लगाने के बावत जान बचाने में सफल रहा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।