किशनगंज : पहलगाम में हुई घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च
बिशनपुर।निज संवाददाता पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर

बिशनपुर।निज संवाददाता पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश है। लोगो के द्वारा इस घटना के क्रम के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार की संध्या कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर में पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि देते कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च स्थानीय कांग्रेसी सांसद डॉ मो जावेद आजाद सहित कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न जगहों के जनप्रतिनिधियों व आम लोगो ने शिरकत की। इस दौरान लोगो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं काफी दुःखद है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कठोर व त्वरित कार्यवाही की मांग की। कैंडल मार्च में सांसद डॉ मो जावेद आजाद, कोचाधामन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार हसन जावेद,जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही, मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मोहीब उर रहमान राजा, सामाजिक कार्यकर्ता फेराग आलम, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हिस्सा लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।