Tejas Networks Share dropped over 15 Percent post Q4 result Vijay kedia Holds 18 lakh Share मुनाफे से घाटे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर बेचने की होड़, विजय केडिया का भी कंपनी पर दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tejas Networks Share dropped over 15 Percent post Q4 result Vijay kedia Holds 18 lakh Share

मुनाफे से घाटे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर बेचने की होड़, विजय केडिया का भी कंपनी पर दांव

तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को 15% से ज्यादा टूटकर 726.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 71.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 146.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
मुनाफे से घाटे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर बेचने की होड़, विजय केडिया का भी कंपनी पर दांव

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर धड़ाम हो गए हैं। तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 726.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट मार्च 2025 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। मार्च तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी को घाटा हुआ है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 40% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का भी तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव है।

तेजस नेटवर्क्स को हुआ है 71 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा
तेजस नेटवर्क्स को 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 71.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 146.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 43.7 पर्सेंट बढ़कर 1906.9 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1326.9 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 60.7% की तेज गिरावट के साथ 121.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 309.3 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:चीन की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की रेस में मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल

6 महीने में 40% से अधिक टूट गए हैं कंपनी के शेयर
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर 6 महीने में 40 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 1250.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 726.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 1180.50 रुपये पर थे, जो कि 28 अप्रैल को 726.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी का मुनाफा बढ़ा तो रिलायंस के शेयर खरीदने को मची लूट

विजय केडिया का है कंपनी पर बड़ा दांव
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 18,00,000 शेयर हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी में विजय केडिया की 1.02 पर्सेंट हिस्सेदारी है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।