it is wise to buy these 8 stocks today including 3 shares less than rs 100 ₹100 के कम के 3 स्टॉक्स समेत इन 8 शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़it is wise to buy these 8 stocks today including 3 shares less than rs 100

₹100 के कम के 3 स्टॉक्स समेत इन 8 शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी

Stocks to Buy: श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया, लोटस आई हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट, ईआईएच, एसबीएफसी फाइनेंस, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, आईनॉक्स विंड और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
₹100 के कम के 3 स्टॉक्स समेत इन 8 शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी

Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का मानना है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट 23,800 पर रखा गया है। इसलिए, उन शेयरों को देखना चाहिए जो तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं। आज ₹100 से कम खरीदने के शेयरों के संबंध में बगड़िया ने तीन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया और लोटस आई हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट शामिल हैं। इनके अलावा बगड़िया ने बगड़िया आज खरीदने के लिए 5 ब्रेकआउट शेयर की भी सिफारिश की है। इनमें ईआईएच, एसबीएफसी फाइनेंस, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, आईनॉक्स विंड और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस शामिल हैं।

₹100 के कम के स्टॉक्स

1. श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी: मोमेंटम ₹79.94 में खरीदें, ₹85.53 का टार्गेट रखें और ₹77.14 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

2. रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया: मोमेंटम ₹82.22 में खरीदें, ₹79.34 का स्टॉप लॉस लगाते हुए टार्गेट प्राइस ₹88 का रखें।

3. लोटस आई हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट: मोमेंटम ₹74.17 में खरीदें, ₹71.5 का स्टॉप लॉस लगाएं और टार्गेट प्राइस ₹79.28 रखें।

ये भी पढ़ें:एथर एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

ब्रेकआउट स्टॉक

1. ईआईएच: इसे 394 में खरीदें, 422 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 380 रुपये पर लगाना न भूलें।

2. एसबीएफसी फाइनेंस: इस शेयर को 108.26 में खरीदें, टार्गेट 117, रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 104 रुपये का लगाकर चलें।

3. एक्मे सोलर होल्डिंग्स: एक्मे सोलर होल्डिंग्स को 223 रुपये में खरीदें, टार्गेट 239 का रखें और स्टॉप लॉस 215 रुपये पर लगाना न भूलें।

4. आईनॉक्स विंड: बगड़िया ने आईनॉक्स विंड को 174.55 रुपये में खरीदने, टार्गेट187 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 168 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

5. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस: बगड़िया ने सीजी पावर को 660.15 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 706 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 637 रुपये पर लगाने को कहा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।