Assault and Vandalism Police File Report Against Five in Naglia कार में तोड़फोड़ कर उसमें सवार लोगों को पीटा, मुकदमा दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAssault and Vandalism Police File Report Against Five in Naglia

कार में तोड़फोड़ कर उसमें सवार लोगों को पीटा, मुकदमा दर्ज

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। कार को रास्ते में रोकर तोड़फोड़ की तथा उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कार में तोड़फोड़ कर उसमें सवार लोगों को पीटा, मुकदमा दर्ज

कार को रास्ते में रोकर तोड़फोड़ की तथा उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव नगलिया मेव निवासी अरविंद 14 अप्रैल को अपने ड्राईवर के साथ किसी काम से जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह नगलिया अड्डे पर पहुंचा तो उसके ही गांव निवासी रिंकू, रवि, बंटी, जयकुमार, सूरतराम सिंह किसी बात को लेकर उसकी कार रोककर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं उसकी कार में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों को अपनी तरफ आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में नगलिया मेव निवासी रिंकू, रवि, बंटी, जयकुमार, सूरतराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।