वरीय अधिवक्ता का निधन, शोकसभा
सहरसा के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद (82 वर्ष) का निधन हो गया। वे 1967 से क्रिमिनल कानून में जाने माने अधिवक्ता थे। उनके निधन पर न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित की और दिवंगत आत्मा...

सहरसा। वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद (82 वर्ष) का निधन हो गया। वे क्रिमिनल के जाने माने अधिवक्ता थे । उन्होंने 1967 में लाइसेंस लेने के बाद मुख्तार के तौर पर कार्य किया उसके बाद अपने कार्यकाल में विशेष लोक अभियोजक रहे तथा सरकारी वकील एवं नोटरी मजिस्ट्रेट का भी कार्य कर रहे थे। उनके निधन पर निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में शामिल होकर अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । दूसरी तरफ प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश गोपाल जी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सभी न्यायिक पदाधिकारी ने दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।