Dowry Demands Increase After Marriage Fixation Police Report Filed अपाचे की जगह मांगी बुलेट बाइक, शादी टूटी, मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDowry Demands Increase After Marriage Fixation Police Report Filed

अपाचे की जगह मांगी बुलेट बाइक, शादी टूटी, मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष ने दहेज की नई मांगें रख दीं। लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शादी में अपाचे बाइक मांगी गई थी, लेकिन बाद में बुलेट और सोने की चेन की मांग की गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
अपाचे की जगह मांगी बुलेट बाइक, शादी टूटी, मुकदमा दर्ज

शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष ने दहेज की नई मांगे रख दीं। मांग पूरी करने में असमर्थ लड़की के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट पंजीकृत कराई। जैतीपुर ब्लाक के कोटा खास के मजरा भूप गौटिया निवासी श्रीपाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बदायूं के थाना उसावां के गांव पुरैनिया गौतरा निवासी नन्हे पाल के बेटे जीतू पाल के साथ तय की थी। रोक में 21 हजार रूपए सहित सोने की अंगूठी दी। पांच मई को बारात आनी तय हुई।शादी के कार्ड भी छपवा लिए। टेंट, हलवाई आदि बुक कर दिया। शादी में लड़के पक्ष में अपाचे बाइक मांगी, जिसे खरीद कर लड़के के नाम रजिस्ट्रेशन कर दिया। बाद में जीतू पाल व उसके पिता नन्हे दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व दो तोला सोने की चेन सहित दहेज का समस्त सामान देने की नई मांग रख दी। असमर्थता जताने पर धमकी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो शादी नहीं होगी। पुलिस ने रिपोर्ट पंजीकृत घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।