Tragic Bike Accident at Alli Pur Canal Youth Dies After Collision with Nilgai हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, युवक की मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Bike Accident at Alli Pur Canal Youth Dies After Collision with Nilgai

हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, युवक की मौत

Hapur News - बाबूगढ़ क्षेत्र में अल्लीपुर नहर के किनारे एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि नील गाय की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 28 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, युवक की मौत

बाबूगढ़ क्षेत्र में अल्लीपुर नहर के किनारे एक बाइक अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर से पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि नील गाय की टक्कर से हादसा हुआ है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है। दुर्घटना के कारण बाइक करीब 50 फिट तक फिसली। वहीं दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह अल्लीपुर नहर पटरी पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस को मौके से युवक की बाइक, मोबाइल फोन मिला। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर निवासी विक्रांत है। पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।