Fire Breaks Out at Education Directorate Critical Records of Aided Colleges Destroyed शिक्षा निदेशालय में आग : एडेड कॉलेजों के विवादों का अब कैसे होगा निपटारा!, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFire Breaks Out at Education Directorate Critical Records of Aided Colleges Destroyed

शिक्षा निदेशालय में आग : एडेड कॉलेजों के विवादों का अब कैसे होगा निपटारा!

Prayagraj News - प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय के दो महत्वपूर्ण अनुभागों में आग लग गई, जिससे एडेड कॉलेजों से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गईं। जांच प्रक्रिया के बीच आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा निदेशालय में आग : एडेड कॉलेजों के विवादों का अब कैसे होगा निपटारा!

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय के दो महत्वपूर्ण अनुभागों में बीते रविवार सुबह आग लगने से कई सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार आग ने उन सेक्शनों को चपेट में लिया, जहां एडेड कॉलेज (अशासकीय माध्यमिक विद्यालय) से जुड़ी अतिसंवेदनशील फाइलें रखी गई थीं। सभी फाइलें जलकर नष्ट होने से फिर से रिकॉर्ड ढूंढना मुश्किल है। चौंकाने वाली बात यह है कि आग खासतौर पर ऐसे समय में लगी, जब कई एडेड कॉलेजों की जांच प्रक्रियाएं चल रही है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। आग कैसे व किन परिस्थितियों में लगी, इसका जांच के बाद खुलासा होगा। हालांकि आग लगने से प्रबंधकीय माध्यमिक विद्यालयों के लंबे समय से लंबित मामलों की भी जुड़ी फाइलें शामिल थीं। विभागीय सूत्रों की मानें तो इसमें शिक्षकों की नियुक्ति, स्थानांतरण व वेतन भुगतान के विवादों के अलावा प्रबंधकीय विवाद व लंबित मुकदमें से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें थी। विभाग की ओर से गठित जांच समिति घटना के वक्त ड्यूटीरत व मौजूद लोगों से गहनता से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा। उधर, शिक्षा निदेशालय के सूत्रों की मानें तो डीआईओएस व ज्वाइंट डायरेक्टर के कार्यालयों से संपर्क कर आग की राख हुई फाइलों के संबंध में रिकॉर्ड मांगा जाएगा। हालांकि केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा अनुभाग से जुड़ी कुछ फाइलों का रिकॉर्ड तो मिल सकती है, लेकिन एडेड कॉलेजों के रिकॉर्ड मिलना नामुमकिन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।