एसीएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची में आदिवासी छात्र संघ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शिक्षकों और क्लास रूम की कमी, लाईब्रेरी, वाद्य यंत्र की व्यवस्था और सांस्कृतिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध...

रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नागपुरी व मुंडारी विभाग में शिक्षकों और क्लास रूम की कमी, लाईब्रेरी, वाद्य यंत्र की व्यवस्था और सांस्कृतिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। रजिस्ट्रार ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
ज्ञापन देनेवालों में आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अमृत मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष दया बहुरा, उपाध्यक्ष सुनील सोरेन, वसीम अंसार, बदला भोक्ता, सुभाष मुंडा, राकेश रोशन, रंजन महतो शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।