बच्चों और आपकी सेहत का ध्यान रखेंगे ये 5 पौधे, नहीं पड़ेगी धूप और ज्यादा देखभाल की जरूरत
घर को सुंदर बनाने और परिवार की सेहत का ख्याल रखने का काम कोई एक साथ कर सकता है तो वो हैं इंडोर प्लांट्स। आज हम आपको कुछ ऐसी ही प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती।

घर की सजावट के साथ-साथ अगर कुछ ऐसा हो जो आपके और आपके बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखे, तो इससे बेहतर भला क्या होगा। इसके लिए इंडोर प्लांट्स एक बेहद अच्छा ऑप्शन हैं। ना सिर्फ ये घर में हरियाली एड कर के उसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को प्यूरीफाई करने का भी काम करते हैं। अपने खुद भी नोटिस किया होगा कि पौधे जहां भी लग जाएं काफी सूदिंग सा टच देते हैं और स्ट्रेस रिमूवर की तरह भी काम करते हैं। ऐसे में आप भी अपने घर की डेकोरेशन के लिए कुछ ऐसे इंदौर प्लांट्स चूज कर सकते हैं,जो आपके बच्चों और आपकी सेहत का ध्यान रखें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जो आपके घर को सुंदर और परिवार को सेहतमंद बनाने का काम करेंगे।
एरिका या स्पाइडर प्लांट
यह इनडोर प्लांट हेल्थ के लिहाज से बेहद ही फायदेमंद है। एरिका या स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड के साथ-साथ एनवायरमेंट में मौजूद अन्य पॉल्यूटेंट को एब्जॉर्ब करता है। इसके साथ ही ये प्लांट हवा को नमी देता है, जिससे ड्रायनेस से राहत मिलती है। आंखों के लिए भी यह प्लांट काफी फायदेमंद है। यह बिल्कुल नॉन-टॉक्सिक पौधा है, ऐसे में घर में अगर बच्चे हैं तो इस पौधे को छूने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
एलोवेरा का पौधा
एलोवेरा प्लांट के भी कई फायदे हैं। स्किन से लेकर बालों तक को हेल्दी बनाने में एलोवेरा प्लांट से प्राप्त जेल फायदेमंद होता है। इसके अलावा इस प्लांट की पत्तियों में मौजूद जेल त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। जलने, कटने या खुजली की समस्या होने पर ये तुरंत राहत पहुंचाता है। एलोवेरा का पौधा हवा में मौजूद हानिकारक केमिकल्स जैसे बेंजीन और फॉर्मल्डीहाइड को हटाता है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर एलोवेरा प्लांट को भी घर में लगाया जा सकता है।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को बेडरूम प्लांट, मदर-इन-लॉ टंग प्लांट या सेन्सेविरिया ट्राइफासिआटा जैसे कई नामों से जाना जाता है। यह भी एक तरह का इनडोर प्लांट है, जिसे घर के लिविंग रूम में आसानी से लगाया जा सकता है। यह प्लांट भी वातावरण के लिए बहुत ही अच्छा है। यह पौधा एयर पॉल्यूशन को कम करके हवा को शुद्ध करने का काम करता है। इस प्लांट से जुड़ी सबसे खास बात है कि ये रात में भी एयर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करके ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने का काम करता है।
पीस लिली
जैसा इसका नाम है, ठीक वैसा ही इसका काम भी है। सफेद रंग के फूलों वाला यह पौधा, जिस भी जगह पर लगाया जाता है, उस जगह के वातावरण को पूरी तरह से शुद्ध कर देता है। लिली परिवार के इस पौधे की खुशबू बहुत ही अच्छी होती है। आज के समय में जब हर जगह एयर पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है, ऐसे में घर में इस पौधे को लगाकर काफी हद तक हवा को शुद्ध किया जा सकता है। यह पौधा लगाना भी आसान होता है और घर के अंदर बिना धूप के ही आसानी से उगाया जा सकता है।
तुलसी का पौधा
स्वास्थ्य के लिहाज से तुलसी का पौधा भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। यह पौधा वातावरण में पॉजिटिव एनर्जी और शुद्धता लाता है। इसकी पत्तियां इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है, जिससे शरीर को सर्दी-खांसी, जुकाम और एलर्जी से लड़ने में मदद मिलती है। तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल प्राकृतिक औषधि के रूप में भी किया जाता है। इसलिए घर में कम से कम तुलसी का पौधा तो जरूर लगाना ही चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।