समर वेकेशन में फैमिली के साथ विजिट करें ये बेस्ट डेस्टिनेशन, नई जगह देख बच्चे हो जाएंगे खुश Visit these 5 best destinations with family in summer vacation, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राVisit these 5 best destinations with family in summer vacation

समर वेकेशन में फैमिली के साथ विजिट करें ये बेस्ट डेस्टिनेशन, नई जगह देख बच्चे हो जाएंगे खुश

समर वेकेशन में परिवार के साथ समय बिताने के लिए घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां देखिए 5 बेस्ट जगहों के बारे में जिन्हें आप परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
समर वेकेशन में फैमिली के साथ विजिट करें ये बेस्ट डेस्टिनेशन, नई जगह देख बच्चे हो जाएंगे खुश

बच्चों के समर वेकेशन में ज्यादातर लोग परिवार के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। इन छुट्टियों के दौरान बच्चे खूब मस्ती, एडवेंचर और नई चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें किसी ऐसी जगह पर घूमाने के लिए लेकर जा सकते हैं जहां वह कुछ नया सीख भी लें और छुट्टियां भी एंजॉय कर लें। यहां हम समर वेकेशन में परिवार के साथ घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए-

1) अलेप्पी, केरल

अलेप्पी को 'ईस्ट का वेनिस' कहा जाता है, शांतिपूर्ण बैकवाटर एडवेंचर की तलाश करने वाले फैमिली के लिए ये जगह बेस्ट है। शांत लैगून और चावल के खेतों के बीच से निकलने वाली हाउसबोट आराम करने और बीच के किनारे गांव की लाइफ को देखने का मौका देती हैं। फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए ये अच्छी जगह है।

2) गंगटोक, सिक्किम

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में केबल कार की सवारी में घाटियों और चोटियों के लुभावने नजारे देखने को मिलेंगे। बच्चे इन नजारों को देख जरूर खुश हो जाएंगे। यहां का तापमान हर मौसम में हल्का और सुखद रहता है। इस जगह पर त्सोमो झील, बान झाकरी वॉटरफॉल, ताशी व्यू पॉइंट और कंचनजंगा के शानदार नजारों को एंजॉय कर सकते हैं।

3) मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश

लिटिल ल्हासा के नाम से मशहूर मैक्लॉडगंज में तिब्बती संस्कृति के साथ हिमालय के लुभावने नजारे देखने को मिलेंगे। त्रिउंड ट्रेक जैसे ट्रेकिंग मार्गों के पास होने से परिवार एक साथ ऐड्वेंचर ट्रिप पर निकल सकते हैं।

4) गोवा

गोवा समुद् बीच के लिए फेमस है, आराम और क्वालिटी टाइम की तलाश करने वाले परिवारों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। यहां कई बीच हैं और घूमने फिरने के लिए भी काफी जगह हैं। ऐड्वेंचर के शौकीन लोग यहां ऐडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।

5) तिरुपति, आंध्र प्रदेश

श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लिए फेमस तिरुपति एक आध्यात्मिक जगह है। अपने धार्मिक महत्व के अलावा इस जगह के आसपास सुंदर पहाड़ियां हैं। यहां देखने के लिए काफी जगह हैं।

ये भी पढ़ें:समर वेकेशन में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्‍ट प्लेस
ये भी पढ़ें:लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के पास ये ऑफबीट जगह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।