अक्षय तृतीय पर सोने के आभूषणों की एडवांस बुकिंग की होड़
Bahraich News - सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है, जिससे लोग आधी रकम जमा कर आभूषणों की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 98 हजार प्रति...

सोने के भाव देख आधी रकम जमा कर शुभ मुहूर्त करेंगी खरीद ने व चांदी के भाव में चल रहा उतार-चढ़ाव, 98 हजार में सोना
फैक्ट फाइल
- 98 हजार प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना
-92 हजार प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोन
- 98 हजार प्रति किलो चांदी के भाव
- 2.15 बजे तक खरीद का शुभ मुहूर्त
बहराइच,संवाददाता। सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में अक्षय तृतीय पर सोने की खरीद को शुभ मानने वाले लोग भाव को देखते हुए अभूषणों की एड़वांस बुकिंग कर रहे हैं। सराफा दुकानों पर आधी रकम जमा कर शुभ मुहूर्त पर जेवरात खरीदने की योजना बनाए हुए हैं, ताकि भाव चढ़ने पर भी उनको राहत मिले। हालाकि 24 कैरेट सोने के भाव कुछ दिन पहले एक लाख रुपाये से ऊपर चले गए थे। अब तीन हजार रुपये का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को शुभ माना गया है।इस दिन सोने की मांग अधिक होने की वजह से भाव बढ़ने की आशंका बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि 2000 रुपये तक सोने में उछाल आ सकता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सराफा दुकानों पर अभूषणों की एडवांस बुकिंग को होड़ मच रही है। 24 कैरेट के बजाए 18 कैरेट के सोने से बने अभूषणों की डिमांड अधिक देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने की खरीद 10 फीसद ग्राहक कर रहे हैं। सराफा कारोबारी आशीष राठौर बताते हैं कि अभी हल्के आभूषणों की मांग हो रही है। अधिकांश लोग ऐसे अभूषणों की एडवांस बुकिंग हो रही है। सहालग के साथ अक्षय तृतीय पर सोने की मांग से भाव भी बढ़ सकता है, बावजूद वे लोग जोखिम लेकर एड़वांस बुकिंग ले रहे हैं।
इन आभूषणों की हो रही ज्यादा मांग
सोने के भाव अधिक होने की वजह से नाक की नथनी,नग,अंगूठी,पांच ग्राम तक की सोने की चेन,कर्णफूल,बेंदी के अलावा ग्राहक सेट के बजाए सिंगल ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग के हिसाब से ही वे लोग आभूषणों की उपलब्धता भी किए हुए हैं, ताकि ग्राहकों को वापस न जाना पड़े।
सोना खरीदारी का शुभ मुहूर्त
पंड़ित कृष्ण गोपाल पाठक बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। 30 अप्रैल को सुबह 5.40 मिनट से दोपहर 2.15 बजे के अंदर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त रहेगी। इस अवधि में सोने की खरीदारी फलित होगी। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश संग नए कारोबार की शुरुआत करना भी लाभदायक माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।