Successful Surgery Saves Life of Young Accident Victim in Basti हादसे में संतकबीरनगर के युवक की आंत फटी, सर्जरी कर बचाई जान , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuccessful Surgery Saves Life of Young Accident Victim in Basti

हादसे में संतकबीरनगर के युवक की आंत फटी, सर्जरी कर बचाई जान

Basti News - बस्ती में एक सड़क हादसे में घायल 24 वर्षीय युवक की महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में जटिल सर्जरी की गई। युवक की हालत गंभीर थी और उसे पहले निजी अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया था। बस्ती मेडिकल कॉलेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में संतकबीरनगर के युवक की आंत फटी, सर्जरी कर बचाई जान

बस्ती। सड़क हादसे में घायल युवक की फटी आंत की महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में जटिल सर्जरी की गई। डाक्टरों की टीम द्वारा की गई सफल सर्जरी की लोग सराहना कर रहे हैं। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानाक्षेत्र निवासी 24 वर्षीय एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख उसे बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिवारीजन युवक को लेकर गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई। उसे बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात सर्जन डॉ़ डीके पाल ने मरीज की हालत गंभीर देख तत्काल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

युवक के पेट में छोटी आंत की जोड़ पर गहरा जख्म था। पेट में खून भर गया था। ऑपरेशेन काफी जटिल था। सर्जन डॉ. पाल ने अपनी टीम डॉ. नेहा सिंह, डॉ. विवेक, बेहोशी के डॉ. सर्वेश, स्टाफ नर्स हेमलता व दीप्ती के साथ चार घंटे तक ऑपरेशन किया। मरीज का जबड़ा भी टूट गया था। डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।