सर्व ब्राह्मण समाज की पहली बैठक सम्पन्न, विकास और एकजुटता पर हुई चर्चा
सर्व ब्राह्मण समाज की पहली बैठक सम्पन्न, विकास और एकजुटता पर हुई चर्चा सर्व ब्राह्मण समाज की पहली बैठक सम्पन्न, विकास और एकजुटता पर हुई चर्चा सर्व ब्र

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के तिवारीडीह में सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास और एकजुटता को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर वातावरण के निर्माण की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों का कर्तव्य है कि वे आने वाली पीढ़ियों का सही दिशा में मार्गदर्शन करें और उन्हें एक आदर्श वातावरण प्रदान करें। बैठक में समाज की मजबूती और जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर भी गंभीर मंथन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।