Farmers Protest Against Terrorism in Pahalgam Demand Strong Action Against Pakistan आतंकी हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFarmers Protest Against Terrorism in Pahalgam Demand Strong Action Against Pakistan

आतंकी हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

Pratapgarh-kunda News - भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में किसानों ने तहसील पहुंचकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 28 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

कुंडा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में इलाके के किसान सोमवार सुबह तहसील पहुंचे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कई मांगों का ज्ञापन सौंपा। आतंकवादियों के साथ ही उसके मददगार पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। तहसील परिसर में आयोजित प्रदर्शन में ओम प्रकाश पटेल ने कहा पहलगाम में हुई आतंकी घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। बल्कि हमारे नागरिकों के मन में भय और असुरक्षा की भावना पैदा करती है। पाकिस्तान लगातार सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है जिसका लक्ष्य भारत में अस्थिरता पैदा करना है। किसानों ने आतंकियों के खात्मे, देश को सुरक्षित रखने को सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार शैल कुमारी को सौंपा। नायब तहसीलदार ने इसे प्रधानमंत्री को भेजने का भरोसा दिया। इस मौके पर फूलचन्द्र यादव, अजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, राम सजीवन, विनोद कुमार, सुन्दर श्याम मौर्या, त्रियुगी नारायण, अरविन्द कुमार, हरी प्रसाद, करन लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।