Aakanksha Devi Excels in High School with 86 83 Despite Financial Challenges मजदूर की बेटी को एडीएम ने किया सम्मानित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAakanksha Devi Excels in High School with 86 83 Despite Financial Challenges

मजदूर की बेटी को एडीएम ने किया सम्मानित

Shahjahnpur News - तिलहर की आकांक्षा देवी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा में 86.83 अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता जयसिंह चौहान खेती और दिहाड़ी मजदूरी करके उन्हें पढ़ाते हैं। आकांक्षा आईएएस बनना चाहती हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर की बेटी को एडीएम ने किया सम्मानित

तिलहर, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालय से पढ़ी बेटी आकांक्षा हाई स्कूल की पढ़ाई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा में पढ़ाई कर रही थीं, पिता खेतीबाड़ी कर दिहाड़ी मजदूरी करके आकांक्षा को पढ़ा रहे हैं। पिता के अभावों और संसाधनों की कमी की परवाह किए बगैर गांव का नाम रोशन करते हुए आकांक्षा देवी हाई स्कूल परिक्षा में 86.83 अंक प्राप्त किया है। बेटी ने टाप करने पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने आकांक्षा के घर जाकर बच्ची को सम्मानित किया। आकांक्षा के पिता जयसिंह चौहान और माता रचना देवी को भी सम्मानित किया। इसी दौरान आकांक्षा ने बताया कि, वह आईएएस बनना चाहती है। भावभोर पिता को एडीएम ने आश्वासन दिया कि, बेटी की पढ़ाई में आर्थिक मदद सदैव करते रहेंगे। बेटी को खूब पढ़ाए। ताकि देश का और गांव का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल, सहायक अध्यापक बिना शर्मा, आफरीन, प्रियंका, कल्पना, ग्राम प्रधान, और शिवम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।