भेड़मुक्का में मस्जिद कमेटी का चुनाव
भेड़मुक्का बस्ती की गैसिया जामा मस्जिद कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। मनीर अंसारी सदर बने, उन्हें 71 वोट मिले, जबकि ताहिर अंसारी को 52 वोट मिले। अबुल कलाम सचिव बने, उन्हें 69 वोट मिले। अन्य पदाधिकारियों...

भेड़मुक्का बस्ती स्थित गैसिया जामा मस्जिद कमेटी का चुनाव कर लिया गया है। सदर में मनीर अंसारी निर्वाचित हुए, कुल 71 मत मिले जबकि निकट प्रतिद्वंदी ताहिर अंसारी को 52 मत मिले। सेक्रेटरी में अबुल कलाम 69 मत लाकर निर्वाचित हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी शहादत कादरी को 27 मत मिले। उप सदर श्यामुद्दीन, उप सेक्रेटरी जमील अंसारी व खजांची मो करीम अंसारी निर्विरोध बनाए गए। सभी पदाधिकारियों का चुनाव पदाधिकारी पूर्व पार्षद जसीम रजा उर्फ गुड्डू, साजिद हुसैन, जावेद अख्तर, मसीर आलम, तौसिफ अंसारी व गुलाम जिलानी ने स्वागत किया। हाशिम अंसारी, सामो अंसारी, जउर अली, हसन अली, जमाल अली, शफीक खान, हनीफ कादरी, सुल्लान अंसारी, मोजम्मिल अंसारी, गुलाम अंसारी, आलम अंसारी, नईम अंसारी, असगर अंसारी, मो नईम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।