सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
● फोटो संख्या एक: सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को बैठक करते डीसी शेखर जमुआर उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समी

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्षा में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गढ़वा, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और नगर परिषद व नगर पंचायत की एक-एक कर समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश से जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक जिलांतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि इस दौरान कुल 47 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। उनमें 28 लोगों की मौत हुई। वहीं 35 लोग घायल हुए हैं। इसपर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सघन आबादी वाले क्षेत्रों से बड़ी गाड़ियों को न लाकर बाइपास से आवागमन शुरू कराएं ताकि शहर को जाम से निजात मिल सके।
साथ ही वैसे स्थान जहां ग्रामीण सड़कें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों को जोड़ती हैं और मार्ग में पड़ने वाले स्कूल के पास सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के उपाय करें। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समुचित उपाय एक हफ्ते अंदर किए जाएं, ताकि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जाए। बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, सांसद व विधायक प्रतिनिधिगण समेत सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
ब्लैंक स्पॉट को ठीक करने में तेजी लाएं
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण से संबंधित सड़कों के मुख्य जगहों पर एंबुलेंस, लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ पथ प्रमंडल, मेदिनीनगर और पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिले में अवस्थित तीनो ब्लैक स्पॉट अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोड़ा और बूढ़ा परास टेढ़ी पुल के कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराएं। अन्नराज घाटी के कर्व को सीधा करने संबंधी जानकारी ली गई। साथ ही वैसे स्थान जहां ग्रामीण सड़कें भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमंडल की सड़कों को जोडती हैं और मार्ग में पड़ने वाले स्कूल के पास सड़क सुरक्षा से संबंधित उपाय किए जाएं।
बिना हेलमेट पकड़े जाने हो कार्रवाई
सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला में एक ट्रैफिक थाना का सृजन करने, एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने और शहर के मुख्य स्थानों का चयन करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी चर्चा की गई। बिना हेलमेट, तेज गति, काला शीशा, कम उम्र में वाहन चलाने, स्टंट करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करें।
खराब पड़ी एंबुलेंस को ठीक करने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने जिला में 108 एंबुलेंस समेत कुल 26 एंबुलेंस परिचालित होने की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत एंबुलेंस उपलब्ध कराने और खराब पड़ी एंबुलेंस को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया। वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत वैसे सभी विद्यालय के प्रबंधक को ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया जहां बस और अन्य वाहनों का उपयोग किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।