डालमिया बाजार की ओर से वाटर कूलर की सेवा
गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए डालमिया बाजार की ओर से नि:शुल्क वाटर कूलर सेवा शुरू की गई है। यह सेवा राधे-राधे भवन के पास रेडक्रास के समीप लगाई गई है। समाजसेवी मुन्ना डालमिया ने बताया कि...

गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्रतिष्ठि डालमिया बाजार की ओर से वाटर कूलर की सेवा प्रदान की गयी है। रेडक्रास के पास स्थित राधे-राधे भवन के पास वाटर कूलर लगाया गया है। डालमिया बाजार व डालमिया सिंथेटिक्स के प्रोपराइटर शिवकैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया ने बताया कि लगातार दूसरे साल भीषण गर्मी में राहत के लिए नि:शुल्क वाटर कूलर की सेवा शुक्रवा से बहाल की गई। इस सेवा से मुख्य रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को भीषण गर्मी में ठंडा व शुद्ध पेयजल मिलेगा। समाजसेवी मुन्ना डालमिया ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग वाटर कूलर सेवा का लाभ उठा रहे हैं। बताया कि पिछले कई माह से अबू सलेह रोड तुलसी मार्केट के पास अन्नपूर्णा चल रहा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मात्र 10 रुपए में शुद्ध भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।