पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र मिले 3869 अभ्यर्थी
Gorakhpur News - गोरखपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1269 ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 3869 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं, जबकि 73 को अपात्र घोषित किया गया है। 1525 आवेदन लंबित हैं। योजना के तहत 15 दिन...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ग्रामीण इलाकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। योजना को लेकर गोरखपुर के 1269 ग्राम पंचायतों में 3869 अभ्यर्थी पात्र मिले हैं। वहीं 73 अभ्यर्थियों को ग्राम प्रधानों ने अपात्र घोषित किया है। वहीं 1525 आवेदन लंबित हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड में रोजगार को लेकर उद्योग विभाग द्वारा 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद 15 हजार रुपये का बाउचर संबंधित ट्रेड के लिए मशीन खरीद के लिए दिया जाता है। गोरखपुर में चार ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिन्होंने आवेदन को लेकर प्रारंभिक प्रक्रिया ही पूरी नहीं की है।
उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायतों को लंबित आवेदनों को जल्द निस्तारित करने को लेकर पत्र लिखा गया है। वहीं जिन 4 ग्राम पंचायतों ने प्रक्रिया ही नहीं शुरू की है, उनकी भी ब्लाक स्तर से जानकारी भेजी जा रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर गोरखपुर में 5498 आवेदन मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।