फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
नोएडा के सेक्टर-80 में स्थित घरेलू सजावट की फैक्टरी में सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल विभाग ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग फैक्टरी के...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-80 स्थित घरेलू सजावट का सामान बनाने वाली फैक्टरी के पिछले हिस्से में सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-80 स्थित बी-15 में अमित ओज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्टरी है। इसमें घरेलू सजावट का सामान बनाने का काम किया जाता है। शाम करीब चार बजे फायर सर्विस यूनिट को फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। फौरन ही मौके पर नजदीकी स्टेशन से दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मियों को रवाना किया गया। इसके बाद चार और गाड़ियों को अन्य स्टेशन से मौके पर भेजा। आग फैक्टरी के पिछले हिस्से में लगी थी। धुएं का गुब्बार आसमान में काफी दूर से दिखाई दे रहा था।
दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही, एक अन्य टीम ने यह सुनिश्चित किया कि आग आसपास की फैक्टरी में न फैले। आग फैक्टरी के पिछले हिस्से में पड़े प्लास्टिक में लगी थी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बढ़ने से रोका गया और यह सुनिश्चित किया गया कि जानमाल के नुकसान को कम किया जाए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना फेज-दो पुलिस भी पहुंच गई। दमकलकर्मियों के वाहनों की आवाजाही में कोई अवरोध उत्पन्न न हो, इसके लिए रास्तों पर जाम नहीं लगने दिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। फैक्टरी मालिक के पास फायर एनओसी के संबंध में भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।