ट्रक का एक्सल टूटने से पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा
Unnao News - लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर खपरा मुस्लिम गांव के पास एक ट्रक का एक्सल टूटने से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। धूप में राहगीर परेशान हो गए। पुलिस ने दो घंटे की मेहनत के बाद जाम को खुलवाया, जिससे यातायात...

मोहान, संवाददाता। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग के खपरा मुस्लिम गांव के पास ट्रक का एक्सल टूटने से पांच किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। धूप की तपिश से राहगीर परेशान हो गए। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा पाई, जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग खपरा मुस्लिम गांव के पास सोमवार दोपहर 12 बजे हरियाणा से लखनऊ जा रहे ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण नेवलगंज से लखनऊ जनपद की घुरघुरी तालाब चौकी तक सड़क के दोनों तरफ पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस पर लखनऊ काकोरी और मोहान पुलिस दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा सकी। जाम में फंसे राहगीर भीषण उमस से परेशान हो गए। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि जाम लगा था, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।