Shooting Incident in Chauri Chaura Nine Accused Arrested चौरीचौरा में गोली कांड में नौ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsShooting Incident in Chauri Chaura Nine Accused Arrested

चौरीचौरा में गोली कांड में नौ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस

Gorakhpur News - चौरीचौरा में मनबढ़ युवकों ने एक युवक पर गोली चलाई और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता राजेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 28 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
चौरीचौरा में गोली कांड में नौ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नगर पंचायय के चौरा में मनबढ़ युवकों द्वारा गोली मारने और मारपीट करने की घटना में पुलिस ने घायल युवक के पिता राजेन्द्र शर्मा की तहरीर पर गांव के नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। राजेन्द्र ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उनके पुत्र गौतम शर्मा को गांव के ही सतेंद्र उर्फ छांगुर, इसराफील उर्फ फ़ाटील, आकाश गौड़ ने गाली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना रात को सात बजे थाने पर दिया गया। रात दस बजे के बाद सत्येंद्र उर्फ छांगुर अपने भाई धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना, इसराफिल उर्फ फाटिल, आकाश गौड़, संजीव जायसवाल उर्फ टिंकू, संदीप कुमार, लक्ष्मीना, हेमा, आशीष जायसवाल व ऋषि राजभर एकराय होकर उनके दरवाजे पर चढ़कर उनके पुत्र आशीष को खींचकर आकाश के घर के बगल की गली से ले गए। ललकारते हुए कहा कि इसको जान से मार दो। तभी सभी लोगों के ललकारने से सतेंद्र उर्फ छांगुर ने उनके पुत्र आशीष को गोली मार दिया। उसके सीने में गोली लगी है। मौके पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सत्येंद्र उर्फ छांगुर सहित नौ लोगों पर धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 351(3), 109 मे केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।