कूड़ा जलाते झुलसा ग्रामीण, हायर सेंटर रेफर
कपकोट तहसील के गोगिना में किशन राम ने खेतों के पास कूड़ा जलाया, जिससे आग ने उनके पशुओं के चारे को पकड़ लिया। आग बुझाने के प्रयास में वह झुलस गए और ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 28 April 2025 04:09 PM

कपकोट तहसील के गोगिना निवासी किशन राम सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे खेतों के आसपास कूड़ा जला रहे थे। कूड़े की आग ने उनके पशुओं के चारे के लिए बनाए गए लूटों को अपनी चपेट में ले लिया। लूटों को बचाने के प्रयास में वह झुलस गए। ग्रामीणों ने घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉ. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि ग्रामीण 45 प्रतिशत तक झुलस गया है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।