फिटिंग और साइज की नो टेंशन, यहां हैं आपके लिए 8 बेस्ट स्ट्रेचेबल ब्लाउज ऑप्शन Try these 8 stretchable blouses for a perfect fitting and gorgeous look., लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Try these 8 stretchable blouses for a perfect fitting and gorgeous look.

फिटिंग और साइज की नो टेंशन, यहां हैं आपके लिए 8 बेस्ट स्ट्रेचेबल ब्लाउज ऑप्शन

स्ट्रेचेबल ब्लाउज बॉडी पर पूरी तरह फिट बैठते हैं, जिससे आपको इन्हें फिटिंग करवाने की चिंता नहीं रहती। खासकर फेस्टिव और शादी सीजन में ये आपके लिए अधिक कारगर साबित हो सकते हैं।

Anjali Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ब्लाउज पीस लेकर टेलर के पास जाना, उन्हें ब्लाउज सिलने के लिए देना फिर बार-बार उनके पास जाकर खाली हाथ लौट कर आना, या ब्लाउज मिल भी जाए तो उसके फिटिंग को लेकर भाग-दौड़ करने की झंझट से परेशान हो चुकी हैं! तो रेडिमेड ब्लाउज इनसे बचने में आपकी मदद कर सकती हैं। आज हम आपके लिए स्ट्रेचेबल ब्लाउज के कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से टॉप की तरह पहन सकती हैं। स्ट्रेचेबल ब्लाउज (stretchable blouse) बॉडी पर पूरी तरह फिट बैठते हैं, जिससे आपको इन्हें फिटिंग करवाने की चिंता नहीं रहती। खासकर फेस्टिव और शादी सीजन में ये आपके लिए अधिक कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप इनके सही चयन को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। जिनमें से आप अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। 

फिटिंग और साइज की नो टेंशन, यहां हैं आपके लिए 8 बेस्ट स्ट्रेचेबल ब्लाउज ऑप्शन
Loading Suggestions...

Vaararo कीप वेलवेट ब्लाउज टॉप को आप कई रूपों में स्टाइल कर सकती हैं। इसकी कंफर्टेबल फैब्रिक शरीर पर आराम से फिट बैठती है। 100% वेलवेट की फैब्रिक से तैयार की गई इस ब्लाउज को स्वीटहार्ट नेक पैटर्न दिया गया है, वहीं पफ स्लीव्स इसके आकर्षक को अधिक बढ़ा देती है। लगभग 80% की छूट के साथ आपको इस प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध मिल रही है। इस मौके को हाथ से न जाने दें। इसमें आपको अलग-अलग रंग और साइज उपलब्ध मिल जाएंगे।

स्टाइलिंग टिप: आप इस क्रॉप टॉप ब्लाउज को पार्टी वियर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा ये लहंगा, स्कर्ट और प्लाजो के साथ भी बेहतरीन लगेगा। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसे शॉट्स और जींस के साथ भी क्रॉप टॉप की तरह कैरी कर सकती हैं।

Loading Suggestions...

Fressia Fabric की राउंड नेक स्ट्रेचेबल रेडिमेड ब्लाउज को कॉटन की स्ट्रेचेबल फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिसे आप टॉप की तरह पहन और उतार सकती हैं। इसमें आपको किसी तरह के हुक और बटन लगाने की जरूरत नहीं होती। यह शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है और आसानी से फिट बैठती है। गोल गला और हॉफ स्लीव्स इस ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इसमें भिन्न रंग और पैटर्न उपलब्ध है, साथ ही साथ आपको साइज भी उपलब्ध मिल जाएंगे। अपने अनुसार पसंदीदा विकल्प चुने। इतना ही नहीं इस प्रोडक्ट पर लगभग 73% की छूट और फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

स्टाइलिंग टिप: आप इस रेडीमेड स्ट्रेचेबल ब्लाउज को पार्टी वियर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा ये लहंगा, स्कर्ट और प्लाजो के साथ भी बेहतरीन लगेगा। इसकी फैब्रिक बेहद कंफर्टेबल है, इसलिए आप इसे रोजाना इस्तेमाल में ला सकती हैं। 

Loading Suggestions...

Thevasa कि यह बेहद खूबसूरत ब्लाउज डीप v नेक में आपकी बॉडी पर बेहद खूबसूरती से फिट बैठती है। ये एथेनिक के साथ ट्रेडिंग लुक क्रिएट करने में आपकी मदद कर सकती है। आर्ट सिल्क मैटेरियल कंपोजिशन से तैयार इस ब्लाउज में हॉफ स्लीव्स दिए गए हैं, और साइड में आपको जिप मिल जाता है। 33% की छूट के साथ आपको इस प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध मिल जाती है। आप इस बेहद खूबसूरत सी ब्लाउज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

स्टाइलिंग टिप: इस ब्लाउज के साथ आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह की साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके अलावा ये लहंगे और चुन्नी के साथ भी मैच करेगी। डिजाइनर लुक के लिए आप इसे स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Loading Suggestions...

SFT कि इस स्ट्रेचेबल ब्लाउज की पफ स्लीव्स इसके आकर्षण में चार चांद लगा देती हैं। कॉटन लाइक्रा ब्लेंड फैब्रिक के राउंड नेक स्ट्रेचेबल ब्लाउज की बाजू को नेट के कपड़े से डिजाइन किया गया है, जिस पर बेहद खूबसूरत से छोटे-छोटे फ्लावर बने हैं। इसे आप टॉप की तरह पहन और उतार सकती हैं और यह शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है। इसमें कई रंग उपलब्ध मिल जाएंगे, साथ ही साथ इसके साइज भी उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं इस पर लगभग 70% का छूट मिल रहा है। इसलिए इस मौके को हाथ से न जाने दें और इस खूबसूरत सी ब्लाउज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

स्टाइलिंग टिप: आप इस पार्टी वियर साड़ियों के साथ डिजाइन कर सकती हैं। इसके अलावा इसे स्कर्ट और प्लाजो के साथ भी डिजाइन किया जा सकता है। फेस्टिवल और कैजुअल पार्टी में यह आपको आकर्षक लुक देगी।

Loading Suggestions...

Studio Shringaar की कॉटन फैब्रिक की स्ट्रेचेबल रेडीमेड साड़ी ब्लाउज को आपके शरीर के शेप को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह शरीर पर पूरी तरह से फिट बैठती हैं। V नेक पैटर्न के साथ इस काले रंग की इस ब्लाउज में थ्री क्वार्टर स्लीप्स मिल जाते हैं, जो शरीर पर बेहद कंफर्टेबल और आकर्षक लगते हैं। इस बेहद खूबसूरत सी ब्लाउज को हैंड वॉश करने के इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं, ताकि यह लंबे समय तक चले। इस पर आपको 60% का छूट मिल रहा है, साथ ही साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

स्टाइलिंग टिप: ब्लैक कलर की इस ब्लाउज को आप लगभग सभी साड़ियों के साथ डिजाइन कर सकती हैं। खासकर अगर सफेद और लाल रंग की साड़ी है, तो यह बेहद खूबसूरत लगेगी। वहीं स्कर्ट के साथ भी इसे पेयर किया जा सकता है। ये फॉर्मल लुक के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Loading Suggestions...

Fressia Fabrics की कॉटन फैब्रिक की स्ट्रेचेबल रेडीमेड साड़ी ब्लाउज को टॉप के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 100% कॉटन फैब्रिक से तैयार की गई इस ब्लाउज को आप टॉप की तरह पहन और उतार सकती हैं। राउंड नेक पैटर्न और फुल स्लीव्स की ये ब्लाउज आपको फुल कवरेज देती है। इसमें कई रंग उपलब्ध मिल जाएंगे, साथ ही साथ इसके साइज भी उपलब्ध हैं। इस पर आपको 73% का छूट मिल रहा है, साथ ही साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

स्टाइलिंग टिप: इस ब्लाउज के साथ आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह की साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। डिजाइनर लुक के लिए आप इसे स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इसे जींस और शॉट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Loading Suggestions...

SAGIBO की कॉटन लाइक्रा ब्लेंड फैब्रिक की राउंड नेक स्ट्रेचेबल रेडीमेड ब्लाउज को आप आसानी से किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको थ्री क्वार्टर स्लीव्स मिल रहे हैं, जो शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होते हैं। वहीं इनकी केयर भी आसान है, इन्हें मशीन वॉश किया जा सकता है। इसमें कई रंग उपलब्ध मिल जाएंगे, साथ ही साथ इसके साइज भी उपलब्ध हैं। इस पर आपको 62% का छूट मिल रहा है, साथ ही साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

स्टाइलिंग टिप: इस ब्लाउज के साथ आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह की साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। डिजाइनर लुक के लिए आप इसे स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये बॉडी को फुल कवरेज देती है। 

Loading Suggestions...

Abhi की इस स्ट्रेचेबल रेडीमेड साड़ी ब्लाउज को प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो बॉडी शेप के अनुसार एडजस्ट हो जाती है और आपको पूरे दिन मैक्सिमम कंफर्ट और फ्लैक्सिबिलिटी देती है। ये राउंड नेक और स्लीवलेस पैटर्न के साथ आपकी बॉडी पर बेहद अट्रैक्टिव लगती है। वहीं गर्मी के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। इसमें कई रंग उपलब्ध मिल जाएंगे, साथ ही साथ इसके साइज भी उपलब्ध हैं। इस पर आपको 73% का छूट मिल रहा है, साथ ही साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

स्टाइलिंग टिप: इस ब्लाउज के साथ आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह की साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। डिजाइनर लुक के लिए आप इसे स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।