Unemployed Locals Protest for Jobs in Chasnala BCCL s Mivan Steel Limited Amidst Continuous Strike 12 सूत्री मांगों को लेकर जश्रसंघ मोनेट कोल वाशरी का किया चक्का जाम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUnemployed Locals Protest for Jobs in Chasnala BCCL s Mivan Steel Limited Amidst Continuous Strike

12 सूत्री मांगों को लेकर जश्रसंघ मोनेट कोल वाशरी का किया चक्का जाम

चासनाला में बीसीसीएल के मिवान स्टील लिमिटेड में जनता श्रमिक संघ ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया है। प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
12 सूत्री मांगों को लेकर जश्रसंघ मोनेट कोल वाशरी का किया चक्का जाम

चासनाला। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) में सोमवार को जनता श्रमिक संघ के बैनर तले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अनिश्चिकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया गया है। जिससे प्लांट सहित ट्रांसपोटिंग ठप पड़ गया है।  स्थानीय लोगो ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए स्थानीय लोगो ने मिवान के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जहां पाथरडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव मुद्रिका पासवान ने कहा कि 15 अप्रैल को बीसीसीएल प्रबंधन के साथ झरिया विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में वार्ता हुई थी। जिसमे प्रबंधन में हामी भरी और वार्ता के बाद पक्षपात करते हुए अपने कथनी से पलट गया। कहा कि जबतक प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार नही देता चक्का जाम जारी रहेगा। कहा कि अस्पताल में ना ही चिकित्सक, दवा तक यहां नही है, वाशरी में प्रदूषण से भारी परेशानी हो रही है। घरों में धूलकण घुस रहा है। नाली जाम है।  मांगों पर प्रबंधन सकारात्मक पहल करे। मौके पर संजय पासवान, नीरज गुप्ता, मुकेश गिरी, शिवशंकर कुम्हार, छोटू यादव, रोहित कुमार, गणेश कुम्हार, संतोष पासवान, मेघनाथ कुमार, कमल कुम्हार, इंद्रनाथ कुंडू, रामावतार विश्वकर्मा, श्यामल कुम्हार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।