गर्मियों में छू भी नहीं पाएगी सनटैन की समस्या बस घर लौटते ही कर लें ये 5 उपाय beauty tips know 5 easy tips to remove sun tan quickly with these home remedies to get rid of sun tanning naturally, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbeauty tips know 5 easy tips to remove sun tan quickly with these home remedies to get rid of sun tanning naturally

गर्मियों में छू भी नहीं पाएगी सनटैन की समस्या बस घर लौटते ही कर लें ये 5 उपाय

Home Remedy For Sun Tanning: अगर आप भी हर साल समर सीजन में टैनिंग की समस्या से परेशान रहती है तो इस बार घर लौटते ही अपनी त्वचा को टैनिंग से सुरक्षित रखने के लिए ये देसी उपाय फॉलो करना ना भूलें।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में छू भी नहीं पाएगी सनटैन की समस्या बस घर लौटते ही कर लें ये 5 उपाय

र्मियों का मौसम आते ही त्वचा तेज धूप और गर्मी से झुलसकर काली पड़ना शुरू हो जाती है। कई बार तो त्वचा पर सनस्क्रीन लगाने के बावजूद टैनिंग इतनी ज्यादा होती है कि इसे ठीक होने में ही कई महीने का समय लग जाता है। अगर आपके साथ भी हर साल समर सीजन में ऐसा ही कुछ होता है तो घर लौटते ही अपनी त्वचा को टैनिंग से सुरक्षित रखने के लिए ये देसी उपाय फॉलो करना ना भूलें।

त्वचा से मिनटों में टैनिंग हटाने के उपाय

बर्फ का उपाय

अगर आप चेहरे पर हुए सनबर्न से तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर लौटते ही चेहरे पर कुछ देर बर्फ रगड़िए। चेहरे पर बर्फ का नियमित इस्तेमाल स्किन को निखारकर उसका ग्लो बनाए रखने में मदद करता है।

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन के फेस पैक से त्वचा की टैनिंग को बड़ी आसानी से घर पर रहकर ही हटाया जा सकता है। इस टिप को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले दो चम्मच बेसन के साथ आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इस तैयार पेस्ट को साफ टैनिंग वाली त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। तय समय बाद त्वचा को धोकर साफ कर लें। इस फेस पैक को आप हर दूसरे दिन लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल

गर्मियों में त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल उसे ठंडक देकर सन डैमेज को कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप भी स्किन को धूप से हुए डैमेज से बचाना चाहते हैं तो घर लौटकर त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।