Municipal Corporation Sanitation Workers Protest Against Cleaning Issues समस्याओं को लेकर सफाई कर्मियों ने किया मेयर और नगर आयुक्त का घेराव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Corporation Sanitation Workers Protest Against Cleaning Issues

समस्याओं को लेकर सफाई कर्मियों ने किया मेयर और नगर आयुक्त का घेराव

Moradabad News - नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याओं के विरोध में धरना दिया। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त का घेराव किया और महिलाओं को सुबह जल्दी बुलाने की प्रक्रिया समाप्त करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर सफाई कर्मियों ने किया मेयर और नगर आयुक्त का घेराव

ठेका सफाई व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं के विरोध में नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। मेयर और नगर आयुक्त के बोर्ड बैठक में पहुंचे पर उनका घेराव सफाई कर्मियों ने किया। नगर निगम हाथ हाथ के नारे लगाए। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि महिलाओं को सफाई के लिए सुबह साढ़े चार बजे बुलाना बंद किया जाए। सफाई कर्मचारियों ने इसके बाद अपर नगर आयुक्त का घेराव किया। उधर नगर निगम बोर्ड की बैठक निर्धारित समय से पौने दो घंटे देर से शुरू हो सकी। कांग्रेस पार्षदों ने किया बैठक में देरी पर बायकॉट

नगर निगम की मीटिंग सुबह 11बजे शुरू होनी थी। जब देर होने लगी तो कांग्रेस पार्षदों ने अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में मीटिंग का बायकॉट किया। कुछ देर बाद मेयर और नगर आयुक्त के पहुंचने के बाद करीब 12.50 पर मीटिंग शुरू हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।