आईएएस बनी अदिति छपाड़िया का पडरौना में हुआ सम्मान
Kushinagar News - कुशीनगर की अदिति छपाड़िया ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में गोरखपुर और बस्ती मंडल में 97 वां स्थान हासिल किया। उनके सम्मान में अग्रवाल महासभा ने समारोह आयोजित किया। सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक मनीष...

कुशीनगर। सिविल सर्विसेज यूपीएससी 2024 की परीक्षा में गोरखपुर और बस्ती मंडल में सर्वोच्च 97 वां रैंक हासिल करने वाली अदिति छपाड़िया के पडरौना आगमन पर अग्रवाल महासभा पडरौना द्वारा आयोजित कैलाश चहाड़िया तथा प्रदीप चहाड़िया की भांजी का प्रतिभा सम्मान तथा अभिनंदन समारोह का आयोजन प्रदीप चहाड़िया के आवास पर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर मनीष कुमार जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने सम्मानित किया। सांसद ने मेहनत, लगन तथा प्रतिभा के बदौलत देश के सबसे कठिन परीक्षा में बेहतर रैंक से क्वालीफाई करने पर खुशी जताते हुए अदिति को शुभकामनाएं दी। विधायक ने जिले के छात्रों को अदिति से प्रेरणा लेने तथा होनहार बेटी को बधाई दी। अदिति ने सफलता का श्रेय माता सीमा छपाड़िया तथा पिता आशीष छपाड़िया को दिया। इस दौरान दीपनारायण अग्रवाल, डॉ. राजीव मिश्रा, जगदंबा अग्रवाल, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, इनर व्हील क्लब आफ पडरौना अध्यक्ष मीनू जिंदल, रीना चहाड़िया, डॉ. दीपाली श्रीवास्तव, संजय मारोदिया, संदीप अग्रवाल, संजय बंका, अनिल अग्रवाल, ज्योति बांका, गौरीशंकर अग्रवाल, आनंद टिबड़ेवाल, पप्पू टिबड़ेवाल, अंशुमान बंका, डॉ. अरुण गौतम, डॉ. अभिषेक शुक्ला, अमित कुमार वर्मा, सुनील गुप्ता, आलोक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रवि लोहिया, प्रदीप लोहिया, मनोज शर्मा सारस्वत, मुकुंद केडिया, सतीश जिंदल आदि उपस्थित रहे। संचालन अनूप मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।