DAV Model School Celebrates Special Prayer Meeting and Honors Wushu Winners डीएवी मॉडल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा व हवन यज्ञ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDAV Model School Celebrates Special Prayer Meeting and Honors Wushu Winners

डीएवी मॉडल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा व हवन यज्ञ

डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें उच्च प्राथमिक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने महात्मा हंसराज जी की जयंती पर पुष्पांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी मॉडल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा व हवन यज्ञ

जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में उच्च प्राथमिक बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या ने सर्वप्रथम महात्मा हंसराज जी महाराज के 162 वें जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस सभा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात सभा में विद्यालय ने अपने वुशु विजेताओं को सम्मानित किया। सभा में स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने बताया कि वुशु एक आत्मरक्षा तकनीक है। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है । इसके अभ्यास से शारीरिक ताकत, गति , लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है । यह ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, अनुशासन और आत्म नियंत्रण को बढ़ावा देता है।

दसवीं धनबाद जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 26 और 27 अप्रैल 2025 को धनबाद के जेसीमलिक भवन में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में डीएवी मॉडल स्कूल की छात्राएं बालिका वर्ग में ओवरऑल विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस सभा में खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह और प्रशिक्षक दिनेश यादव तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौके पर उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।