delhi crime drugs supply in parties police arrested foreigner working in bollywood films पार्टियों में ड्रग्स; दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी को दबोचा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime drugs supply in parties police arrested foreigner working in bollywood films

पार्टियों में ड्रग्स; दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड फिल्मों में नामी अभिनेताओं के साथ काम कर चुके एक विदेशी नागरिक को 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरियाई नागरिक है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राजन शर्माMon, 28 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
पार्टियों में ड्रग्स; दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी को दबोचा

बॉलीवुड फिल्मों में नामी अभिनेताओं के साथ काम कर चुके विदेशी नागरिक और उसके सहयोगी को दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरियाई नागरिक पैट्रिक और शशिकांत रविंद्र प्रभु दिल्ली एनसीआर में एमडीएमए टैबलेट की आपूर्ति करते हैं। आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की 354 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (एमडीएमए की कुल 769 एक्सटीसी गोलियां) और एक स्कूटी बरामद की गई है।

ऐसे दबोचा गया

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एएटीएस टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर रामकुमार की टीम को सूचना मिली कि 26 अप्रैल को दो ड्रग्स तस्कर आने बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने ई-2 कट महिपालपुर के पास जाल बिछाया। पुलिस टीम ने एक स्कूटी पर दो संदिग्धों को जांच के लिए रोका और तलाशी में उनके पास से ड्रग्स बरामद की। आरोपियों में पैट्रिक और शिशकांत थे।

कबूला जुर्म

पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वह पार्टियों में ड्रग्स पहुंचाने का काम करते थे।

पार्टियों में पहुंचाते थे ड्रग्स

आरोपी पैट्रिक ने बताया कि वह 2008 में बिजनेस वीजा लेकर भारत आया था। यहां उसने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जहां उसने कई नामी अभिनेताओं के साथ काम किया। इस दौरान वह नशा करने लगा। 2019 में उसके पास हीरोइन मिली, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 3 साल जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात अन्य ड्रग सप्लायरों से हुई। जल्दी पैसा कमाने के लिए ड्रग्स तस्करी करने लगा।